रायबरेली-बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा

रायबरेली-बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली  मेन चरौहा से कोतवाली होते हुए सालोन को जोड़ने वाली सर्विस रोड के किनारे लगे बिजली के पोल के लाइट का मेन स्विच बोर्ड नगर पंचायत कार्यालय के समीप सार्वजनिक शौचालय के प्रसाधन रूम में लगा है। जिससे सभी पोल की लाइट को जलाया जाता है । जिसके तारो की स्थित इतनी जर्जर है की मानो वह एक बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। आपको बताते चले की बृहस्पतिवार की जोर दार बारिश के पहले बिजली के पोल का मेन स्विच जल गया था सूचना पर कार्यालय के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर स्विच को सही तो किया लेकिन कुछ ऐसा किया की वह हादसे का सबब बन सकती थी । प्रसाधन कक्ष में प्रसाधन के लिए गए युवक के पास लगे स्विच बोर्ड में से बड़ा धमाका हुआ। जिससे वह भयभीत हो गया आस पास मौजूद लोगो ने किसी तरह उसे स्वास्थ्य किया। 

*आसपास लोगो द्वारा कर्मचारी पर  आक्रोश*

नगर पंचायत कार्यालय स्थित आस पास के लोगो ने बताया कि शौचालय में लगे स्विचबोर्ड की स्थित पिछले  कई दिनों से खराब पड़ी है। यह आए दिन धमाके के साथ जलता रहता है । जबकि इसके बारे में नगर पंचायत के कर्मचारियों को कई बार अवगत कराया गया किंतु नगर पंचायत कार्यालय के  कर्मचारी के अनसुने रवैए से आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया।