रायबरेली:जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान

रायबरेली:जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई


रोड का हाल बद से बत्तर, गांव तक नहीं पहुंच पा रहे एंबुलेंस और 112 की गाड़ियां

 रायबरेली-जगतपुर क्षेत्र के जिंगना गांव के पास से निकलने वाले रामगढ़ टिकरिया संपर्क मार्ग पर जलभराव की समस्या से दर्जनों गांव के लोग परेशान है। शनिवार को  में ग्रामीणों ने सड़क में भरे पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के कारण हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित है। लेकिन सरकारी अधिकारी उदासीन है , उन्हें जनता की समस्या से कोई लेना देना नही है।लखनऊ प्रयागराज मार्ग के जिंगना गांव के पास से निकलने वाले उक्त मार्ग पर दो प्राथमिक विद्यालय व एक उच्च प्राथमिक विद्यालय बना हुआ है। जिसमें लगभग पांच सौ बच्चे पढ़ने जाते है। गोकुलपुर, बैरी हार, रामगढ़, इटौरा, बिंदा गंज, ग्राम सभाओं के लगभग दस हज़ार ग्रामीणों के आने जाने का मुख्य मार्ग है। राजमार्ग के पास संपर्क मार्ग की दोनों पटरियों पर पक्के मकान बनाए गए हैं।जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।नालियों का निर्माण ना होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बहता है सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो जाती है। पहली ही बारिश में राजमार्ग के पास लगभग पचास मीटर सड़क जल मग्न हो गई। जल निकासी का रास्ता ना होने से काफी दिनों तक जलभराव बना रहता है। विद्यालय जाने वाले बच्चों तथा क्षेत्रीय लोगों को आने जाने में परेशानी होती है।शनिवार को जिगना चौराहा पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क में भरे हुए पानी में खड़े होकर विरोध जताया है