रायबरेली-मायके से लापता हुई विवाहिता ,पति ने लगाई गुहार

रायबरेली-मायके से लापता हुई विवाहिता ,पति ने लगाई गुहार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली। एक सप्ताह पहले अपने भाई के साथ मायके आई महिला गायब हो गई है। मामले की जानकारी तब हुई , अब उसका पति अपनी पत्नी की बिदाई के लिए मायके पहुंचा। मामले में पति ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है।
    क्षेत्र के गांव हसनगंज निवासी छतरपाल की पुत्री रामकली की शादी सलोन कोतवाली क्षेत्र के गांव कोडरा निवासी जितेंद्र कुमार के साथ हुई है। जितेंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी अपने भाई के साथ एक सप्ताह पहले मायके आई थी। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी की बिदाई कराने ऊंचाहार आया तो पता चला कि वह मायके में नहीं है। इस बारे में जब उसने अपने ससुर से बात की तो उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई है। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की लिखित तहरीर दी है। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामले परिवारिक विवाद का है । उभय पक्षों को बुलाया गया है।