रायबरेली- ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक परिसर में किया वृक्षारोपण,,,,,

रायबरेली- ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक परिसर में किया वृक्षारोपण,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, इसी क्रम में शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पर सेवा पखवाड़े के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्य, पूर्व श्रम प्रकोष्ठ संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह,व वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक जिला मंत्री विजय सिंह द्वारा आम के आधा दर्जन वृक्षों का रोपण किया गया।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष बहुत उपयोगी है इसलिए सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित वृक्षारोपण की इस मुहिम का हम स्वागत व समर्थन करते है ।
कार्यक्रम के संयोजक विजय सिंह ने कहा प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर पूरे देश में करोड़ों वृक्ष लगाए गए हैं और आगे भी पर्यावरण की बिगड़ती दशा के बीच ये कार्यक्रम चलता रहेगा,और प्रधानमंत्री जी ने खुद ही सेवा पखवाड़े के तहत इसका आवाहन किया है।
इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि बीएन मौर्य, भाजपा नेता रमेश मौर्य दादा,ग्राम प्रधान धनराज यादव, ग्राम प्रधान राजकुमार मौर्या, प्रधान प्रतिनिधि विक्रम मौर्या,प्रधान प्रतिनिधि अक्षय कुमार,बीडीसी आशीष पांडेय,अनिल यादव,आदि लोग मौजूद रहे।