एसपी ने मूक-बधिरों के साथ मनाई दीपावली, प्रभुओं को फल व मिठाईया वितरित की…

एसपी ने मूक-बधिरों के साथ मनाई दीपावली, प्रभुओं को फल व मिठाईया वितरित की…

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-8573856824

बागपत: सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय  कस्बा स्थित अपना घर आश्रम मे एसपी नीरज कुमार जादौन ने दीपावली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रभुओ को फक व मिठाईया वितरित की। इस मोके पर आश्रम के सहयोगी भी उपस्थित रहे

अमीनगर सराय क़स्बे में स्थित अपना घर आश्रम मे मूक बघिर सहित अपनों से बिछड़े हुए 31 प्रभुओ की सेवा की जाती हैं।  वही दीपावली पर्व पर एसपी नीरज जादौन ने सभी प्रभुओ को अपने हाथो से भोजन परोसा। और उसके बाद मिठाईया व फल वितरित किये। इस मोके पर उन्होंने आश्रम का निरीक्षण किया जिस्मे प्रभुओ के लिए शयन कक्ष, मेडिकल स्टोर, भोजनशाला का निरीक्षण किया व तारीफ की। इस मोके पर बागपत सीओ, सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।