Raibareli-ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सौंपे गये डीडीसी के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्त*

Raibareli-ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सौंपे गये डीडीसी के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्त*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*जिला पंचायत सदस्य के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्तों के विरुद्ध गेगासो पुलिस चौकी में की गई शिकायत*


सरेनी-रायबरेली-शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्तों के विरुद्ध गेगासो पुलिस चौकी में शिकायत की गई है!पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है!जिला पंचायत सदस्य गौरव सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी ग्राम रामपुर कलां द्वारा दिये गये शिकायती पत्र में उल्लेख है कि पूरे गौतमन मजरे बैरूआ के धर्मेंद्र सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह व उनके साले द्वारा मेरे नाम से सोलर लाइट व कुछ अन्य सामग्री जिला पंचायत से लाने के

 एवज में बतौर किराया 850 रुपये जमा करने को कह रहे थे!जब वे डिघिया गांव के रामनरेश यादव पुत्र बाबूलाल के पास पहुंचे तो उनसे कहा कि जिला पंचायत सदस्य ने आप के मंदिर के लिए दो कमरें और मंदिर में ही लगाने हेतु 5 सोलर लाइटें निर्गत कराई है,जिसे आपके पास पहुंचाने के लिए 850 रुपये भाड़ा जमा करना होगा!यह जानकारी रामनरेश द्वारा संबंधित जिला पंचायत सदस्य से फोन

 पर ली गई तो यह बात झूठी निकली!वहीं पोल खुलते ही दोनों अभियुक्त मौके से भागने लगे लेकिन किसी तरह रामनरेश व श्रवण कुमार पुत्र रामकुमार ने मिलकर दोंनों को पकड़ लिया और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य गौरव सिंह के सुपुर्द कर दिया!वहीं जिला पंचायत सदस्य ने चौकी गेगासो पुलिस को सूचना देकर दोनों ठगी करने वाले अभियुक्तों को सौंप दिया!वहीं जिला

 पंचायत सदस्य गौरव सिंह ने गेगासो चौकी में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मामले की तहरीर दी है!वहीं जिला पंचायत सदस्य गौरव सिंह ने बताया कि दो लोग मेरे नाम से क्षेत्र में घूम-घूम कर अवैध वसूली कर रहे थे,जिसकी सूचना कई दिनों से मुझे मिल रही थी!जिन्हें आज डिघिया गांव के ग्रामीणों की मदद से पकड़कर गेगासो चौकी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है!वहीं मेरे द्वारा गेगासो चौकी पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया गया है!