रायबरेली-रास्ते की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर एसडीएम ने लगाई रोक,,,

रायबरेली-रास्ते की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण पर एसडीएम ने लगाई रोक,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- जसौली मजरे अरखा गांव में रास्ते की भूमि पर गांव के ही व्यक्ति द्वारा जबरन निर्माण कर गांव का मार्ग अवरुद्ध किया जा रहा था। प्रधान की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और तहसील प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध करने से रोका गया है।
        गांव निवासी प्रधान शमशाद अहमद का कहना है कि गांव के ही शैलेंद्र द्वारा रास्ते की भूमि पर बाउंड्री वाल का निर्माण कर सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध किया जा रहा है। मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान की शिकायत पर एसडीएम राजस्व व पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे। औरा भौतिक निरीक्षण के बाद उभय पक्षों की मौजूदगी में शैलेंद्र द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोकवाते हुए सार्वजनिक रास्ते पर निर्माण न करने की हिदायत दी गई। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि शैलेंद्र द्वारा रास्ते के भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसे रोकवाते हुए भविष्य में निर्माण कार्य ना कराने की चेतावनी दी गई है।