रायबरेली-बदमाशों ने दरवाजे का कुंडा काटकर पंचायत सहायक के कमरे से कंप्यूटर समेत लाखों रुपए का सामान उड़ाया।

रायबरेली-बदमाशों ने दरवाजे का कुंडा काटकर पंचायत सहायक के कमरे से कंप्यूटर समेत लाखों रुपए का सामान उड़ाया।
रायबरेली-बदमाशों ने दरवाजे का कुंडा काटकर पंचायत सहायक के कमरे से कंप्यूटर समेत लाखों रुपए का सामान उड़ाया।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन- कोतवाली -क्षेत्र के केवली महिमा पंचायत भवन से बीती रात बदमाशों ने दरवाजे की कुंडी काटकर कंप्यूटर समेत लाखों रुपए का माल पार किया। पंचायत सहायक ने चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी है। क्षेत्र के केवली महिमा गांव में बने पंचायत भवन में पंचायत सहायक के कमरे में रखा कंप्यूटर इनवर्टर बैटरी प्रिंटर रिवाल्विंग चेयर समेत लाखों रुपए का


 सामान मंगलवार की बीती रात बदमाशों ने दरवाजे का कुंडा काटकर सारा सामान उठा ले गए। पंचायत सहायक सविता मौर्या ने बताया कि रोज की भांति  बुधवार की सुबह 9:00 बजे जब मैं पंचायत भवन पहुंची तो देखा तो दफ्तर का दरवाजे का कुंडा व ताला कटा हुआ बाहर पड़ा था दफ्तर के अंदर रखा कंप्यूटर समेत अन्य सामान नहीं मिला तब इसकी सूचना हंड्रेड डायल व कोतवाली पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। ग्राम प्रधान पति मोहम्मद आबिद ने बताया कि इसके पूर्व भी पंचायत भवन से जुड़ा जूनियर विद्यालय से समरसेबल पंप समेत काफी सामान चोरी हुआ था। बदमाश विद्यालय के  एक गेट का भी ताला तोड़कर पंचायत भवन में दाखिल हुए हैं।