Raibareli-बारिश से तबाह हुए मकान व चौपट हुई फसल*

Raibareli-बारिश से तबाह हुए मकान व चौपट हुई फसल*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*कहीं जमींदोज हुए कच्चे मकान,तो कहीं जमीन में लोटी धान की फसल*



सरेनी-रायबरेली-लगातार बारिश ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है!गांवों में कच्चे मकानों के ढ़हने का सिलसिला लगातार जारी है!क्षेत्र के सभी गांवों में धान की फसल जमीन में लोट रही है!मदईखेड़ा गांव के शिव बहादुर पटेल की 4 बीघा धान की फसल जमीन में गिरकर पूरी तरह नष्ट हो गयी है!लखनापुर के सर्वेश ने लगभग 2 बीघे तोइया बोई थी किन्तु खेत में पानी भर जाने से वह पूरी तरह बर्बाद हो गयी!इसी तरह बिन्नाव के सुरेश सिंह,नींबी के सूर्यबली सिंह,विशायकपुर के चन्द्रिका प्रसाद शुक्ल,उमरापुर के परमानन्द मिश्रा,मुरारमऊ के पूर्व प्रधान शिवदर्शन यादव आदि की धान व तोइया की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गयीं!इसी तरह सोमवार की रात में रमईपुर कलां में रह रही एक विधवा प्रीति कुशवाहा का पूरा घर भरभरा कर गिर गया!वह अपने दो बच्चों को लेकर बाहर भाग निकली!वह अब खुले आसमान के नीचे बरसाती तानकर रह रही है!इसी गांव के कई अन्य मकानों के गिरने से भी क्षति पहुंची है!हुल्लापुर में बचऊ बारी,संकठा पासी के कच्चे मकान बारिश में ढह गए हैं!रहीमखेड़ा के महेशपाल,सुदेवी,रसूलपुर में अनिल कुमार शुक्ला,गौरीशंकर भाट,मनीष विश्वकर्मा (बिन्नाव),रामू दीक्षित (बिन्नाव), मुन्नीदेवी (रसूलपुर),रामू भारद्वाज,मालती शर्मा (रसूलपुर),विमल मिश्रा (पूरे पठकन मजरे काल्हीगांव) के मकान भी बारिश की चपेट में आने से गिर गये हैं!