रायबरेली-मुक्तेश्वर धाम पर समाजसेवियों द्वारा रोपा गया वटवृक्ष

रायबरेली-मुक्तेश्वर धाम पर समाजसेवियों द्वारा रोपा गया वटवृक्ष

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाजसेवियों द्वारा सवैया हसन गांव स्थित बाबा मुक्तेश्वर धाम पर वटवृक्ष लगाकर पौधरोपण के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों समाजसेवी द्वारा सवैया हसन के फूल बाग गांव स्थित बाबा मुक्तेश्वर धाम पर 21 वट वृक्ष लगाकर लोगों में पर्यावरण की अलख जगाई। कहा कि वट वृक्ष एक औषधीय वृक्ष है। जो हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन तो देने के साथ ही इसके पत्तों और छाल से डायबिटीज, पेचिश, बवासीर, दांतों में दर्द, आंख में दर्द, बालों की समस्या समेत दर्जनों असाध्य रोगों को जड़ से समाप्त कर हमें निरोग बनाता है। बरगद का पेड़ हर मायने में गुणकारी है। कहते हैं कि बरगद के पेड़ में वासुदेव भगवान का वास होता है। धार्मिक मान्यता में वट सावित्री व्रत के दिन महिलाएं व्रत रखकर इस वृक्ष की परिक्रमा के बाद अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है। इस मौके पर ओम प्रकाश मौर्या, राघवेंद्र प्रताप मौर्या, विजय  शंकर, प्रकाश अवस्थी, सुभाष मौर्या, नन्हू मौर्या, राजकपूर मौर्या, दिनेश अग्रहरि, विपिन कुमार, अजय मौर्या, शिव शंकर साहू, कमल यादव आदि मौजूद रहे।