Raibareli-स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित हुआ उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन का कार्यक्रम*

Raibareli-स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित हुआ उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन का कार्यक्रम*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-माइकल जायसवाल

महराजगंज-रायबरेली-  कस्बे में स्थित स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज  में अर्धवार्षिक परीक्षाओं के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचकर अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन कराया।
      बताते चले कि बुधवार को स्वदेश सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र - छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।स्कूल के शिक्षको द्वारा अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। जिसमे छात्र छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ आकर अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन करवाया।वही अभिभावकों द्वारा दिए गए सुझाव को कक्षा आचार्य द्वारा लिपिबद्ध किया गया। प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने सबसे पहले आए हुए अभिभावकों का स्वागत किया और अभिभावकों को यह भी आश्वस्त किया की उनके पुत्र पुत्रियों को संबंधित विषयों में उचित मार्गदर्शन देते हुए उन्नतशील बनाने का प्रयास करे।इस दौरान आशीष तिवारी,कल्याण श्रीवास्तव,राम आनंद,अमरीश,राकेश मिश्रा,सीमा श्रीवास्तव, किरन कश्यप सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं मौजूद रही।