Raibareli-साठ बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता की पहली किश्त डॉ अमिताभ पांडेय ने की जमा*

Raibareli-साठ बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता की पहली किश्त डॉ अमिताभ पांडेय ने की जमा*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

*सुकन्या समृद्धि खाते का ब्याज अधिकतम, इसे जरूर जारी रखें- डॉ मनोज पांडेय*

रायबरेली-सुकन्या समृद्धि खाते को जन जन तक पहुँचाने के लिए डाक विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। नवरात्रि के सप्तमी के दिन साठ बालिकाओं के सुकन्या खाता की पहली किस्त डॉक्टर अमिताभ पांडे द्वारा जमा की गई। इन खातों की पासबुक का वितरण समारोह मंडलीय कार्यालय में आयोजित किया गया एवं बच्चियों एवं अभिभावकों को बुलाकर पासबुक वितरित कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में डॉक्टर मनोज पांडे विधायक ऊंचाहार रहे। डॉक्टर मनोज पांडे ने कहा की यह पहली किस्त नवरात्र में बालिकाओं के चरण पूजन स्वरूप जमा की गई है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि इस खाते को पूरा होने तक जरूर चलाएं एवं सर्वाधिक ब्याज वाले इस खाते से बच्चों के भविष्य को समृद्ध करें। श्री पांडे ने यह भी आश्वासन दिया कि समाज में महिलाओं को सशक्त करने एवं उनकी भूमिका को बढ़ाने के लिए हमेशा मदद की जाएगी एवं डाक विभाग की इस स्कीम को जन-जन तक पहुंचाने में भी सहयोग किया जाएगा।
डॉ अमिताभ पांडे ने आए हुए सभी अभिभावकों को सुकन्या समृद्धि योजना की लाभ के बारे में बताया एवं डाक विभाग द्वारा की जा रही पहल की सराहना की। उन्होंने जन जन तक इस योजना को पहुंचाने की मुहिम को सराहा एवं अधीक्षक डाकघर पुरुषोत्तम नाथ की भूरि भूरि प्रशंसा की।
अधीक्षक डाकघर पुरुषोत्तम नाथ ने सभी आगंतुकों को भारत सरकार की इस योजना के बारे में बताया एवं अवगत कराया कि आज भी डाक विभाग की योजनाएं सर्वाधिक विश्वासप्रद एवं लाभप्रद हैं। सहायक अधीक्षक डाकघर योगेश कुमार ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अमित सिंह ने किया।