15 जून तक गुजरात के कच्छ में तूफ़ानी दस्तक दे सकता है “Biparjoy” चक्रवात

15 जून तक गुजरात के कच्छ में तूफ़ानी दस्तक दे सकता है “Biparjoy” चक्रवात

-:विज्ञापन:-

Biparjoy नामक चक्रवात आने वाले बृहस्पतिवार 15 जून को कच्छ के जखाऊ बंदरगाह पर तूफ़ानी दस्तकसकता है, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी सोमवार को कहा है की यह चक्रवात अब बहुत भयंकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है जिसकी हवाओं की रफ़्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती हैं।

अधिकारियों का कहना है कि कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तटीय जिलों में प्रशासन अधिकारियों ने समुद्र के पास रहने वाले लोगों को निकालना शुरू कर दिया है और मछली पकड़ने की गतिविधियों के साथ-साथ बंदरगाहों पर चेतावनी के संकेत जारी कर दिए हैं।

आई एम डी अहमदाबाद केंद्र निदेशक मनोरमा मोहंती द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी कर दी गयी है, मछवारों और नाविकों को पानी में ना उतरने के कड़े निर्देश भी दे दिए गए हैं, लगभग 7,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है, और कच्छ-सौराष्ट्र जिलों में तट से 10 किलोमीटर की दूरी के भीतर स्थित गांवों में रहने वाले लोगों के लिए मंगलवार से उचित निकासी अभियान शुरू होगा।

पोरबंदर के 31 गांवों से 3,000 से अधिक लोगों को निकाला गया, जबकि देवभूमि द्वारका में 1,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।