ओपी राजभर के घर बीजेपी सहित विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा, अरुण और निकिता की चारों तरफ चर्चा
वाराणसी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के वाराणसी स्थित आवास पर खुशियों का माहौल है। ओपी राजभर के छोटे बेटे अरुण राजभर की शादी के बाद मंगलवार को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है। इस खुशी के मौके पर उत्तर प्रदेश के तमाम राजनैतिक दलों के नेता पहुंच रहे और नवविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे है। ओपी राजभर के साथ सभी दल के नेता उनके इस खुशी की घड़ी में शामिल होकर खुशियों की मिठास वाले लम्हे की साक्षी बन रहे है।
ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर के रिसेप्शन पार्टी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे। करीब एक घंटे तक भूपेंद्र चौधरी ओपी राजभर के वाराणसी के सिंधौरा स्थित आवास पर मंत्री गिरीश चंद्र यादव के साथ रहे।
ओम प्रकाश राजभर के बेटे के रिसेप्शन के मौके पर आशीर्वाद देने के लिए आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी पहुंचे। यहां इनकी मुलाकात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी से हुई।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर की शादी 11 जून को गाजीपुर की रहने वाली निकिता राजभर के साथ हुई। राजनैतिक परिवेश से अलग समान्य परिवार में अरुण राजभर की शादी काफी चर्चा में रही। बेहद ही समान्य ढंग से हुई शादी के बाद 13 जून को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया है।