पानी के बढ़े बिल से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत, केजरीवाल ने किया वन टाइम सेटलमेंट योजना का ऐलान, मिलेंगे कई लाभ
दिल्ली में पानी के बिल ठीक करने के लिए आम आदमी पार्टी “वन टाइम सेटलमेंट योजना” ला रहे हैं। जिनके बिल में कोई त्रुटि है, ग़लत मीटर रीडिंग हुई है, ऐसे सभी उपभोक्ताओं के बिल ठीक किए जाएँगे। तक़रीबन 11.7 लाख उपभोक्ताओं को इसका फ़ायदा मिलेगा, जिनमें से 20 हज़ार लीटर मुफ़्त पानी इस्तेमाल करने वाले तक़रीबन 7 लाख उपभोक्ताओं के बिल ज़ीरो हो जाएँगे। 1 अगस्त से इस स्कीम को तीन महीने के लिए लागू किया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दिल्ली में पानी के ग़लत बिलों को ठीक करने के लिए आम आदमी पार्टी एक योजना ला रही है। जिन लोगों के ग़लत बिल आए हैं वो इस योजना का लाभ ज़रूर उठाएँ। ये One Time Settlement Scheme 3 महीने के लिए होगी। जो 1 August 2023 से शुरू हो जाएगी।
पानी के बढ़े चढ़े Bill निपटाने के लिए अगर आप नया Bill Pay कर देंगे तो ही आपको पुराने बिलों पर वन टाइम सेटलमेंट का फ़ायदा मिलेगा। अगर आपकी दो या दो से ज़्यादा OK Reading हैं तो दोनों का Average ले लिया जाएगा। अगर 3 OK Reading हैं, तो Outlier Reading हटाकर Average लेकर सब महीनों पर लागू कर देंगे। 1 या NIL OK Reading हैं तो पड़ोसियों की Average Reading इस्तेमाल करेंगे।
आपको बता दें कि कोरोना काल में लोगों के पानी के Bill Accumulate हो गए थे। दिल्ली में 27.6 Lakh Domestic Consumer हैं, जिसमें से 11.7 Lakh पर Arrears हैं। Total ₹ 5,737 Crore के Arrears हैं। अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि अगर हम सभी बिलों को ठीक करने की कोशिश करते तो 100+ साल लग जाते, इसलिए हम One Time Settlement Scheme लाये हैं।