रायबरेली-R एक्सप्रेस खबर का हुआ असर एसडीएम ने मामले को लिया संज्ञान गौशाला का मामला हुआ सांत

रायबरेली-R एक्सप्रेस खबर का हुआ असर एसडीएम ने मामले को लिया संज्ञान गौशाला का मामला हुआ सांत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742924637

ऊंचाहार-रायबरेली क्षेत्र में विचरण कर रहे बेसहारा मवेशियों के लिए पट्टी रहस कैथवल गांव के पास गोकर्ण ऋषि गौशाला बनवाई गई है। जिसके मजदूरों ने मजदूरी को लेकर सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ब्लॉक के संबंधित कर्मचारियों के साथ कोतवाली में बैठक कर सुचारू रूप से व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
           किसानों को बेसहारा मवेशियों से निजात दिलाने के लिए सरकार ने पट्टी रहस कैथवल गांव के पास 270 मवेशियों की क्षमता वाली गोकर्ण ऋषि गौशाला का निर्माण कराया है। जहां चारदीवारी के अंदर गौशाला में 255 मवेशी संरक्षित हैं। जिनकी देखरेख के लिए शासन ने पचास मवेशियों के दर से हिसाब से छह मजदूर रखे गए है। गत सोमवार को गौशाला के मजदूर हरिश्चंद्र, केस लाल, माता बदल, काशी प्रसाद, भगौती प्रसाद, हसनू ने गत आठ महीने से मजदूरी ना मिलने की शिकायत करते हुए ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया था। इसको लेकर एसडीएम आशीष कुमार मिश्र, तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता, कोतवाल संजय कुमार त्यागी के साथ निरीक्षण को लेकर गौशाला जा रहे थे। गांव के पास रास्ते में पेड़ गिरा होने के कारण वापस लौट आए। जिसके बाद कोतवाली में ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ व प्रधान फूलचंद, सचिव सीमा गौतम व मजदूरों के साथ बैठक कर मजदूरों का तत्काल भुगतान कराने के निर्देश दिए।  एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि गौशाला के मजदूरों के भुगतान का मामला था। प्रधान, सचिव व मजदूरों के बैठक कर मजदूरों का भुगतान कराने तथा व्ययवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है।