पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, अबतक चार की मौत, कई के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, अबतक चार की मौत, कई के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी

-:विज्ञापन:-

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का मामला सामने आया है। इस विस्फोट में कई मकान भी जमींदोज हो गए हैं। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 1 दर्जन घायलों को निकाला गया है। 4 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।

शादी का सीजन चल रहा है और बड़े स्तर पर आतिशबाजी हो रही है। इन आतिशबाजीयों की वजह से कई बड़ी घटनाएं भी हो रही हैं। कहीं पर आग लग रही है तो कहीं पर विस्फोट की घटना सामने आ रही है। ताजा मामला संभल के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र मुहल्ला सराय से सामने आया है। यहां पर पटाखे फैक्ट्री में विस्फोट से अब तक 4 लोगों की मैत हो गई है।

यह विस्फोट इतना खतरनाक था कि आपने आसपास बने मकानों को भी अपने जद में ले लिया। आसपास के कुछ और मकानों में दरारें आई और सभी को खाली करा लिया गया है। हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है जिसमें 3 महिलाऐं और एक बच्ची की शामिल है। मलबे से लोगों निकालने का काम जारी है। अबतक 1 दर्जन घायलों को निकाला गया है। 4 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।