Raibareli-बेसहारा गोवंश संरक्षण, भूसा संग्रहण तथा गर्मी से बचाव व गोवंश सुपुदर्गी हेतु भरण पोषण आदि के के संबंध में की गई बैठक

Raibareli-बेसहारा गोवंश संरक्षण, भूसा संग्रहण तथा गर्मी से बचाव व गोवंश सुपुदर्गी हेतु भरण पोषण आदि के के संबंध में की गई बैठक
Raibareli-बेसहारा गोवंश संरक्षण, भूसा संग्रहण तथा गर्मी से बचाव व गोवंश सुपुदर्गी हेतु भरण पोषण आदि के के संबंध में की गई बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856924

रायबरेली-प्रदेश में बेसहारा गोवंश संरक्षण, भूसा संग्रहण तथा गर्मी से बचाव व डी०बी०टी० प्रक्रिया के माध्यम से गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश तथा गोवंश सुपुदर्गी हेतु भरण पोषण आदि विषयों पर अपर मुख्य सचिव पशुधन द्वारा नामित जनपदीय नोडल अधिकारी डा० वेदव्रत गंगवार उ०नि० ई०पी०डी०, मुख्यालय लखनऊ तथा मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव की अध्यक्षता में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका / नगर पंचायत एंव पशु चिकित्साधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा


 आवश्यकता के अनुरूप अस्थायी / स्थायी गोआश्रय स्थलों का निर्माण तथा उनमें आवश्यक सुविधाओं जैसे शैड, चरही, हैण्ड पम्प, भूसा भण्डारण, भूसा एंव हरे चारे की व्यवस्था, तार फेंसिंग, सघन छायादार वृक्षों की रोपाई आदि विषयों की व्यापक समीक्षा की गयी। नोडल अधिकारी - एंव मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तहसील ऊँचाहार, सलोन एंव डलमऊ में बृहद गोसंरक्षण केन्द की स्थापना हेतु भूमि चिन्हांकन हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया। निर्माणाधिन गोवंश आश्रय स्थलों के अवशेष कार्य त्वरित पूर्ण करने के लिये सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया। खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा एस०एफ०सी पूलिंग में उपलब्ध धनराशि के व्यय हेतु गोसेवको / केयर टेकर के मानदेय भुगतान हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु नोडल अधिकारी से अनुरोध किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के लाभार्थियों के बैंक खाता विवरण फीड किये जाने तथा गो आश्रय पोर्टल के डाटा में एक रूपता को सुनिश्चित करने के लिये मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये। अन्य बिन्दुओं में हीट स्ट्रोक व वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जलभराव के निराकरण, गोशाला परीसर की साफ सफाई, नियमित गोशालाओं का भ्रमण एंव पशुओं का स्वस्थ्य परीक्षण, शत-प्रतिशत ईयर टैगिंग, आदि के सम्बन्ध में भी आवश्यक निर्देश दिये गये। नोडल अधिकारी द्वारा तहसील सदर अन्तर्गत अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल चकसिरहिरा कनौली तथा सलोन अन्तर्गत अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल बघौला एंव भवानीपुर के साथ नगर पंचायत सलोन अन्तर्गत कान्हा उपवन सलोन का मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की उपास्थिति में स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में इंगित कमियों के त्वरित निवारण हेतु नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।