रायबरेली- आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आकर दो बच्चे समेत तीन लोग झुलसे,,,,,

रायबरेली- आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आकर दो बच्चे समेत तीन लोग झुलसे,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली गांव के पास तालाब पर मछली की रखवाली कर रहे दंपत्ति समेत दो बच्चे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आकर झुलस गए। पारिवारिक जन घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है।
       पूरे बैसन मजरे सरेनी गांव निवासी बुजुर्ग श्रीपाल अपनी पत्नी मिटाना के साथ बुधवार की दोपहर बाद गांव के पास बने तालाब की मछलियों की रखवाली कर रहे थे। इसी बीच तेज बरसात होने लगी। जिसके बाद दंपत्ति भाग कर पास के छप्पर के नीचे बैठ गए। जिसके बाद आसमान तेज आवाज के साथ बिजली कड़की और पास में बिजली गिरने से श्रीपाल उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं दहशत में आकर पास में बैठी श्रीपाल की पत्नी बिटाना बेहोश हो गई। और छप्पर के नीचे बैठा धनेही गांव निवासी लालता प्रसाद का 8 वर्षीय बेटा अंश व वीरेंद्र कुमार की 10 वर्षीय बेटी खुशबू भी बिजली की चपेट में आकर झुलस गई। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन घायलों को उमरन के एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है। एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि टीम भेजकर घायलों की जांच कराई जा रही है। आकाशीय बिजली से झुलसे घायलों का समुचित उपचार के साथ सहायता राशि भी दिलाई जाएगी।