Raibareli-डीएम-एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर जेल की व्यवस्थाओं की ली जानकारी

Raibareli-डीएम-एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर जेल की व्यवस्थाओं की ली जानकारी

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के पाकशाला में बन्दियों को दिये जाने वाले बने खाने का भी अवलोकन किया गया। महिला कक्ष के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महिला बंदियों के बच्चों को चिप्स, बिस्कुट आदि दिया तथा बन्दी महिलाओं से उनकी उपलब्ध कार्ड को देखा तथा जेल खाना व उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि जेल की व्यवस्थाओं को नियमानुसार दुरूस्त रखने के साथ ही महिला/पुरुष बंदी गृह एवं मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। सभी व्यवस्थाओं को जेल मैनुअल के अनुरूप सुनिश्चित रखें।