प्रभारी मंत्री ने डोर टू डोर लोगों को सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
रायबरेली-उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री व जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने सरेनी विधानसभा अंतर्गत ग्राम तौधकपुर, सरेनी व आर्यनगर में नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूर्ण होने पर महाजनसंपर्क अभियान अंतर्गत सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर पहुचकर लोगो को केंद्र सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने राष्ट्र उत्थान एवं अंत्योदय को संकल्पित भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं अभूतपूर्व उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक जनसम्पर्क के दौरान लोगो को भेंट की। वही मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार के ऐतिहासिक नौ वर्ष गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं। जनसेवा का यह 9 साल बेमिसाल रहा है, जिस प्रकार से इस नौ वर्ष के शासन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास करने के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की, उनका जीवन स्तर और अधिक ऊंचा हो इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब
परिवारों को घर देने का काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने इन नौ वर्षों में दुनियाभर मे भारत का गौरव बढाया है तथा देश मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। जनसम्पर्क के दौरान पूर्व विधायक सरेनी, पुष्पेन्द्र सिंह, अनूप पांडेय, मनीष त्रिवेदी, गुड्डू दीक्षित, शिवम गुप्ता, रामप्रताप सिंह, अर्पित गुप्ता, सदाशिव सोनी, इंद्रेश बाजपेई, अंशुमान मिश्र ,अनन्त पांडेय ,महेंद्र सिंह ,शिव प्रसाद अवस्थी ,सुभाष बाजपेयी ,मुन्नू तिवारी ,दीपू पांडेय ,सुरेंद्र प्रसाद दीक्षित ,देवता प्रसाद ,अशर्फी लाल ,दिलीप कुमार तिवारी ,रमेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।