Raibareli-शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई परिषदीय विद्यालय की त्रैमासिक परीक्षा*

Raibareli-शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई परिषदीय विद्यालय की त्रैमासिक परीक्षा*

-:विज्ञापन:-

सुधीर अग्निहोत्री 

*विकासखंड सरेनी में हैं कुल 174 प्राथमिक,जूनियर व कंपोजिट विद्यालय*



सरेनी-रायबरेली-मंगलवार को परिषदीय विद्यालय की त्रैमासिक परीक्षा शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गयी!जिसमें परीक्षार्थियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही!वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र ने

 धूरेमऊ,छीटीखेड़ा,मोहनपुर,पहुरी,पीथूपुर,रामखेड़ा,नींबी आदि लगभग एक दर्जन प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों का निरीक्षण भी किया!सभी जगह उन्हें परीक्षा व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न होती दिखी!विकास खण्ड में कुल 174 प्राथमिक,जूनियर व कंपोजिट विद्यालय हैं!कहीं से भी किसी भी तरह की कोई भी अव्यवस्था प्रकाश में नहीं आयी है!