Raibareli-ईमानदारी व मानवता की मिसाल बने अनुज पांडे।

Raibareli-ईमानदारी व मानवता की मिसाल बने अनुज पांडे।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय 
मोबाइल 945 1130 505


रुपयों से भरा बैग परेशान व्यक्ति को  लौटाया।

खोया रुपया वापस पाने पर कहा थैंक यू भाई अभी ईमानदारी जीवित है।

सलोन-आज भी ईमानदार लोग इमानदारी को जीवित रखे हुए हैं इसका एक उदाहरण सलोन क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी अनुज कुमार पांडे पुत्र विनोद कुमार पांडे बने हुए हैं जो कि रुपयों से भरा बैग पडा मिलने पर फोन करके जिसका पैसा गायब हुआ था उस परेशान आदमी को बुलाकर उसे रुपयों से भरा बैग वापस कर दिया। अपना खोया पैसा वापस मिलते ही उस वक्त की आंखें नम हो गई और कहा कि आज भी इमानदारी जीवित है। दरअसल मामला यह है कि कोतवाली सलोन क्षेत्र के माधवपुर निनैया गांव निवासी राम अनुज पांडे किसी काम से रायबरेली गए थे पुलिस लाइन चौराहे पर एक पूडी सब्जी की दुकान पर नाश्ता कर रहे थे उसी बीच वहीं पास में एक बैग पड़ा मिला उन्होंने जब बैग खोला तो बैग के अंदर ₹102000 भरा हुआ था। राम अनुज पांडे उस व्यक्ति को पैसा वापस करना चाहते थे जिसका गायब हुआ था । वह पुनः पूड़ी सब्जी की दुकान पर गए तो वहा किसी तरह उस पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिला जब मोबाइल मिला कर उस व्यक्ति से बात की गई तो वाह वही व्यक्ति था जिसका पैसा गायब हुआ था बातचीत करने पर पता चला कि गुरबक्श गंज क्षेत्र के गोझरी स्थित शक्ति फिलिंग सेंटर पर सुनील द्विवेदी नाम का व्यक्ति मैनेजर है। राम अनुज द्विवेदी उस पीड़ित व्यक्ति को कस्बा सलोन के हवेली रेस्टोरेंट पर पैसा देने के लिए बुलाया वहां पर स्थानीय पत्रकारों व संभ्रांत लोगों के सामने एक लाख दो हजार रुपए से भरा बैग उन्हें सौंपा। रुपया मिलते ही पीड़ित व्यक्ति आंखें नम हो गई और कहा कि आज भी ईमानदार लोग ईमानदारी को जीवित किए हुए हैं। तथा इस ईमानदारी को हम कभी नहीं भूलेंगे। रुपया देते समय उपस्थित लोगों ने राम अनुज पांडे की भूरी भूरी प्रशंसा की है। इस मौके पर पवन त्रिपाठी अंगद पांडे जितेंद्र पटेल रिंकू यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।