रायबरेली-नवरात्र के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं नें गंगा में लगाई डुबकी

रायबरेली-नवरात्र के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं नें गंगा में लगाई डुबकी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-सोमवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि जी की तपस्थली गोकना घाट पर आस्था की डुबकी लगाकर गंगाजल अपने कलशो में भरकर अपने-अपने मंदिरों के लिए और मातारानी नवदुर्गा स्थापना हेतु सजने वाले पांडवों के लिए रवाना हुए।युक्त जानकारी देते हुए मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव /पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया  ऐतिहासिक गंगा घाट गोकना में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। गंगा स्नान के बाद , नव दुर्गा स्थापना  हेतु क्षेत्र के अलावा अमेठी, जामो, गौरीगंज, गांधीनगर , नसीराबाद, जायस, छतोह, डीह, परसदे पुर, सलोन, सूची, जगतपुर, गदागंज  भाव, कुचरिया ,राही रोहनिया,ऊंचाहार आदि से बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से पहुंचे । समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर गोकना घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।  मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के सचिव पं. जितेंद्र द्विवेदी ने श्रद्धालुओं से गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने में सहयोग की अपील की। घाट व मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तहसील प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी रही।