Raibareli-सड़को पर चलना हुआ दुश्वार

Raibareli-सड़को पर चलना हुआ दुश्वार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट सत्यम बाजपेई

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचना हुआ दोभर, तस्वीरें बयां कर रही है दर्द* 

रायबरेली -जहां एक तरफ सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य विभाग को सुदृढ़ करने हेतु। लगातार रायबरेली जनपद का दौरा कर रहे हैं। तो वही दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले मार्ग बदहाली के आंसू बहा रहे हैं। एक ऐसा ही बदहाल मार्ग रायबरेली जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर जाने वाला मार्ग है। जहां सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है इसका भी अनुमान लगा पाना मुश्किल है। ऐसे में मरीजों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर पहुंचने के लिए गड्ढा युक्त व जर्जर मार्ग से गुजरना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। फिर भी इस मार्ग की मरम्मत करना जिम्मेदार अधिकारियों ने जरूरी नहीं समझा। गर्भवती महिलाओं को एंबुलेंस से गड्ढा युक्त मार्ग से गुजरना कितना मुश्किल होता है यह तो मासूम मरीज ही जानते हैं। अब देखना यह है   उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर जाने वाले मरीजों को ऐसे ही घटना जनक मार्ग से गुजरना पड़ेगा।