रायबरेली-दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

रायबरेली-दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली कोटरा बहादुरगंज गांव निवासी एक युवक बाइक से कस्बा आया हुआ था। जहां सामने से आ रहे बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गई। स्थानीय लोग उसे सीएचसी ले गए। जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


         उक्त गांव निवासी अंशु यादव मंगलवार की शाम किसी आवश्यक कार्य से ऊंचाहार कस्बा आया हुआ था। वापस घर लौटते समय सरकारी अस्पताल के सामने अरखा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में अंशु गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल युवा का अस्पताल आया था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।