रायबरेली-टप्पेबाजों ने टप्पेबाजी की घटना को दिया अंजाम

रायबरेली-टप्पेबाजों ने टप्पेबाजी की घटना को दिया अंजाम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में मंगलवार को रुपये जमा करने गए एक बुजुर्ग को उचक्कों ने कागज की गड्डी थमाकर 20 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

पूरे बाल्हेश्वर मजरे ऐहार गांव निवासी शंकर लोधी बैंक शाखा में रुपये जमा करने गए थे। उसने एक दुकान में एक युवक से जमा पर्ची भरने में मदद ली। बैंक के अंदर घुसते ही वहां मौजूद एक युवक ने उसे रुमाल में बंधे कागज की गड्डी थमाते हुए 80 हजार रुपये होने की बात बताई और अपने रुपये उसे देने के लिए कहा।
बुजुर्ग युवक के झांसे में आ गया और उसे अपने 20 हजार रुपये देकर रुमाल में बंधी गड्डी लेकर बैंक शाखा के अंदर चला गया। इस बीच युवक वहां से फरार हो गया। बुजुर्ग ने रुमाल खोलकर देखा तो उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।