Deepotsav 2022 : दीयों की कतार से जगमगाई अयोध्या, लेजर एंड साउंड शो से राम की पैड़ी का नजारा हुआ भव्य, देखें ये तस्वीरें…
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
अयोध्या में छोटी दिवाली के उपलक्ष्य पर 15 लाख से अधिक दिए जलाकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक बार फिर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. राम की पैड़ी पर 15 लाख दीयों के दीपोत्सव से अयोध्या का कोना-कोना जगमगा उठा. भव्यता के प्रकाश में अंधकार का विनाश हो गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने रामलाल विराजमान के दर्शन किये. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर निर्माण स्थल का जायजा लिया. बाद में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरयू घाट पहुंचे. प्रधानमंत्री ने सरयू आरती की. इसके बाद अपना सम्बोधन दिया. सम्बोधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लेजर एंड साउंड शो देखा.
लेजर एंड साउंड शो से पूरी अयोध्या नगरी जगमगा उठी. राम की पैड़ी में दीपों के कतार से नजारा बेहद मनोहारी दिखा. भगवान राम के पूरे जीवन चरित्र को बेहद ही रचनात्मक ढंग से लेजर और साउंड शो के जरिए दर्शाया गया. नजारा बेहद भव्य था जो कैमरे में कैद हुआ. आप भी देखिए, दिव्या अयोध्या की भव्य तस्वीरें..