Raibareli-चेतराम की हत्या का कारण बना प्रेम प्रसंग*

Raibareli-चेतराम की हत्या का कारण बना प्रेम प्रसंग*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*सरेनी पुलिस ने तीन हत्यारोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल*

*पीड़ित पिता की तहरीर पर दर्ज किया गया था हत्या का मुकदमा*

*बीते 14 अक्टूबर को बबूल के पेड़ से लटकता मिला था युवक का शव*

रायबरेली-बुधवार को सरेनी पुलिस ने स्थानीय थाने में दर्ज हत्या के मुकदमें में तीन हत्यारोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है!जानकारी के मुताबिक पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पूरे सुकुरु मजरे कुटिया एहतमाली निवासी अभियुक्तगण जगदीश निषाद, सुखराम निषाद व रामबाबू पुत्र पूसू निषाद को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है!उल्लेखनीय है कि बीती दिनांक 14 अक्टूबर को पूरे सुकुरु मजरे कुटिया एहतमाली गांव निवासी चेतराम पुत्र रतिपाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लगभग 500 मीटर दूर बबूल के पेड़ पर


 लटका पाया गया था!जिसके बाद परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई थी और पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्ट्रैगुलेशन आने पर पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच और गहराई से की गई और मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या की धारा में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया!वहीं पुलिस की विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त जगदीश की पुत्री के साथ मृतक चेतराम का अवैध संबंध व प्रेम प्रसंग था जिससे जगदीश,सुखराम,रामबाबू आदि नाराज रहते थे!इसी नाराजगी के कारण 13/14 अक्टूबर की रात में अभियुक्तगण द्वारा मृतक को शादी कराने का झांसा देकर बहाने से गांव के बाहर बुलाया और रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या का रुप देने के लिए मृतक के शव को बाग में ले जाकर रस्सी से बबूल के पेड़ पर टांग दिया!मौके से हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद की गई है!पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है!

*"मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था!आज दोषसिद्ध प्रमुख तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और अन्य दो अभियुक्तों के खिलाफ जांच जारी है,दोष सिद्ध होने पर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा!"*

*हरिकेश सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक-सरेनी (रायबरेली)*