रायबरेली-खेत मे काम कर रहे दलित युवक के साथ ,दबंगो ने की मारपीट

रायबरेली-खेत मे काम कर रहे दलित युवक के साथ ,दबंगो ने की मारपीट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई
मो. 8303026957


जगतपुर रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने तिवारी का पुरवा मजरे रामगढ़ निवासी करने वाले जयचंद चेतन विपक्षी पर आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तिवारी का पुरवा मजरे रामगढ़ निवासी एक युवक ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है कि वाह अजय पाल सिंह के खेत में काम कर रहा था तभी शिव शंकर सिंह समेत तीन से चार लोग चार पहिया वाहन से आए और धमकाते हुए युवक के साथ मारपीट करने लगे साथ ही युवक पर यह काम कर असलहा तानकर जान से मारने की धमकी दी 
युवक ने कोतवाली में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं कोतवाल गौरव कुमार ने बताया है की तहरीर मिली है जांच की  जा रही है