रायबरेली-जिलाअस्पताल में चंद कदमो की दूरी और चौकी इंचार्ज को चोरो ने दी खुली चुनौती

रायबरेली-जिलाअस्पताल में चंद कदमो की दूरी और चौकी इंचार्ज को चोरो ने दी खुली चुनौती

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली- रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती मरीज़ भी इन दिनों चोरों के निशाने पर हैं। यहां रात के समय जब मरीज़ और तीमारदार सो जाते हैं तब उनके सामान और मोबाइल चोरी करने के लिये चोर वार्ड दर वार्ड चक्कर लगाते हैं। कई दिनों से लगातार हो रही चोरियों की शिकायत पर अस्पताल प्रशासन शायद आज भी संज्ञान न लेता अगर चोरी का लाइव वीडियो न वायरल हुआ होता। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो चोर सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज़ का मोबाइल चोरी कर रहे हैं। इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने वायरल वीडियो ज़िला अस्पताल का ही होने की बात कहते हुये बताया कि संबंधित चौकी को सूचित करने के बाद अपने स्तर से भी चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।