रायबरेली-गांव के जलनिकासी को किया अवरुद्ध , गांव में भर रहा पानी , ग्रामीणों ने तहसील में किया हंगामा

रायबरेली-गांव के जलनिकासी को किया अवरुद्ध , गांव में भर रहा पानी , ग्रामीणों ने तहसील में किया हंगामा

-:विज्ञापन:-



          रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-गांव के कुछ लोगों ने पूरे गांव की जल निकासी के लिए बनी नाली को अवरुद्ध करके भवन का निर्माण कर लिया है। जिससे पूरे गांव में पानी भर रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर तहसील में हंगामा काटा है।
       मामला क्षेत्र के गांव पूरन शाहपुर मुजरे किसुन दास पुर का है। शुक्रवार को तहसील पहुंचे दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने जल निकासी के लिए बनी नाली को अवरुद्ध करके भवन का निर्माण कर लिया था। उसे समय उन लोगों ने कहा था कि हम जल निकासी के लिए अलग से नाली का निर्माण करवा देंगे। लेकिन उन लोगों ने नाली का निर्माण नहीं करवाया ।अब बरसात में जल निकासी का कोई रास्ता न होने के कारण पूरे गांव में पानी भर रहा है ।ग्राम प्रधान ने जब जल निकासी के लिए नाली निर्माण करवाना चाह तो उन लोगों ने ग्राम प्रधान को भी नाली निर्माण करने से रोक दिया है। जिससे पूरे गांव के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि गांव के जल निकासी की नली का निर्माण कराया जाए ।ग्रामीणों ने यह भी धमकी दी है कि यदि जल्द नाली का निर्माण नहीं कराया गया तो पूरा गांव मिलकर तहसील में अनिश्चितकालीन धरना करेगा। इस मौके पर गांव के रोहित यादव , धीरेंद्र , जयपाल , हरपाल , जगदीश , रज्जू , राजेश , देशराज , हरिश्चंद , रामजीत , शिवचंद , राकेश कुमार , सूरजपाल , रामफेर आदि मौजूद थे ।