रायबरेली-जयचंदों और भितरघातियों ने उड़ा रखी थी लोकसभा उम्मीदवारों की नींद

रायबरेली-जयचंदों और भितरघातियों ने उड़ा रखी थी लोकसभा उम्मीदवारों की नींद

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -रायबरेली संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है । कल सोमवार बीस मई को मतदान होगा । इस चुनाव में अबतक जो तस्वीर उभरकर सामने आई है ,वो उम्मीदवारों को बेचैन करने वाली है । काफी मशक्कत के बावजूद कुछ  खुल्लम खुल्ला तो कुछ ने भीतरघात करके अपने उम्मीदवारों के साथ जयचंदी परंपरा को निभाया हैं ।
     ग्यारवीं सदी में राजा जयचंद ने भले ही मैदान मार लिया हो , किंतु उनके ' प्रवृत्ति रूप ' को कभी पसंद नहीं किया गया । दूसरों की जीत के लिए अपनो से दगा करने वालों को प्रायः इसी विशेषण से नवाजा जाता है । चुनावी माहौल में जब भितरघातियों की चर्चा होती है तो लोग सहज कह उठते हैं कि आखिर यह जयचंद की धरती है , इसका कुछ तो असर रहेगा ही ।
     पूरे चुनाव के दौरान जयचंदों ने खूब भूमिका अदा की है । इनकी चर्चा पूरे चुनाव भर होती रही । भाजपा और कांग्रेस दोनो दलों में ' जयचंदी प्रवृत्ति ' हावी रही । भाजपा में बड़े बड़े पदाधिकारी जनप्रतिनिधि तक अपने उम्मीदवार की शिकस्त के लिए जोर लगाए थे । मंच पर सभी एकजुट नजर आ रहे थे , किंतु पर्दे के पीछे वह जयचंद की भूमिका निभा रहे थे । भाजपा ने सपा के विधायक को अपने पाले में करके जिले स्तर पर भले ही बड़ा संदेश दिया हो , किंतु जमीन पर जयचंदो ने उनकी नींव को खोदा है । जिसके कारण इतने बड़े चेहरे को भाजपा में लाने के बावजूद पार्टी जमीन पर कमजोर ही नजर आती रही ।
    कांग्रेस में भी जयचंदो की कमी नहीं थी । पार्टी के स्थानीय नेता खुद के वर्चस्व के लिए एक दूसरे को पटखनी देने में लगे रहे । इसके लिए उन्होंने अपने प्रत्याशी तक के साथ अन्याय किया । बताया जाता है कि एक पूर्व विधायक उम्मीदवार केवल इस जुगत में कि उन्हे वो महत्व नहीं मिल रहा है , जितना वो अपेक्षा करते थे , तो उन्होंने कई स्थानों पर कांग्रेस उम्मीदवार के विरुद्ध ही काम कर डाला है ।
    अब जब चुनाव प्रचार खत्म हो गया है । सोमवार को मतदान के बाद 4 जून को मतगणना होगी तो राजनीतिक समीक्षक इन जयचंदो की भी चर्चा और समीक्षा जरूर करेंगे । यह भी तय है कि आगे की राजनीति में इन जयचंदो पर नज़र होगी और इन्हे इनके कृत्य की सजा  अपने अपने दलों में जरूर मिलेगी ।