रायबरेली-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति पर संबंधितों को लगाइ कड़ी फटकार,,

रायबरेली-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति पर संबंधितों को लगाइ कड़ी फटकार,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर संबंधितों को कड़ी फटकार लगाई।
     सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सराय तुलाराम, प्राथमिक विद्यालय नजनपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाहरपुर, प्राथमिक विद्यालय जमुनापुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी विद्यालयों में नामांकित बच्चों की उपस्थिति आधे से कम पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों को कड़ी फटकार लगाई। बच्चों की निराशाजनक उपस्थिति व निपुर सूची के अनुसार दक्षता का आकलन कर प्राथमिक विद्यालय नजनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रताप सिंह को तत्काल नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सराय तुलाराम विद्यालय में बच्चों को हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग अभियान की जागरूकता रैली निकलवाई। रैली समापन के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को साफ सफाई, संचारी रोग से बचाव के तरीके बताए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, एआरपी शैलेंद्र कुमार पांडेय, अतीस कुमार, अश्वनी कुमार शुक्ल व विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं में मौजूद रही।