रायबरेली- एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

रायबरेली- एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस हुआ सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935638


ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल आई 10 शिकायतों में से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका, सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है।
एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने आयोजित समाधान दिवस में लोगों की जनसमस्या सुनी।
क्षेत्र के पूरे दुनिया पत निवासी फुलझारा ने पड़ोसी के विरुद्ध सहन की भूमि पर नींव खोदकर निर्माण करने की शिकायत की तो पूरे गनेश कोटरा बहादुरगंज निवासी रामशरण ने सहन की जमीन कब्जाने की शिकायत की, मान्धातापुर मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी दयाशंकर तिवारी ने पड़ोसी पर जलनिकास रोकने व सफाई कार्य करने में बाधा उत्पन्न करने की शिकायत की।
इस दौरान कुल 10 शिकायती पत्र आये जिसमें मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं किया जा सका।
इस मौके पर कोतवाल सजंय कुमार त्यागी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मिठाई लाल आदि लोग मौजूद रहे।