Raibareli-बारिश से जलमग्न हुआ सीएचसी और बीआरसी परिसर

Raibareli-बारिश से जलमग्न हुआ सीएचसी और बीआरसी परिसर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

सीएचसी परिसर में जलभराव होने से बढ़ा संक्रामक बीमारियों का खतरा


दूषित पानी से होकर इलाज को जाने को मजबूर हुए मरीज


भवानीगढ़ चौराहे पर दूषित पानी से होकर गुजरने को मजबूर हुए हजारों राहगीर


शिवगढ़ -रायबरेली-क्षेत्र में शनिवार को करीब 45 मिनट तक हुई झमाझम बारिश से शिवगढ़ नगर पंचायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ परिसर, बीआरसी शिवगढ़ परिसर जलमग्न हो गया। सीएचसी
 परिसर में जलभराव होने से इलाज के लिए आए मरीजों को दूषित पानी से होकर इलाज के लिए जाना पड़ा। वहीं सीएचसी परिसर में बने डॉक्टरों और कर्मचारियों के आवास परिसर में दूषित पानी भरने से डॉक्टर और कर्मचारी दूषित पानी से होकर गुजरने को मजबूर। सीएचसी परिसर में जलभराव होने से जहां मरीजों, डॉक्टरों और कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दूषित पानी के ठहराव से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। वहीं शिवगढ़ बीआरसी के गेट से पक्की सड़क तक और बीआरसी परिसर में जलभराव होने से कर्मचारियों,शिक्षकों को पैंट समेट कर एवं जूते हाथ में लेकर कार्यालय तक जाना पड़ रहा है। वहीं नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 7 भवानीगढ़ चौराहा - बेड़ारु रोड पर जलभराव होने से राहगीरों एवं व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दूषित पानी से हजारों राहगीर गुजरने को मजबूर हैं। सड़क पर जल भरा होने से डेढ़ वर्ष पूर्व निर्मित सम्पर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। गड्ढों में जलभराव के चलते राहगीर गड्ढों में गिरकर दुर्घटना का शिकार होने लगे हैं। जिसको लेकर नगर पंचायत के व्यापारियों, नगर पंचायत के निवासियों एवं राहगीरों में जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। जल्द ही समस्या का समाधान ना होने पर नगर पंचायत के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.अमित सिंह ने बताया कि बाहर जल निकास का कोई रास्ता नहीं है जिसके चलते जल भराव हो जाता है।