Raibareli-सर्प काटने से 50 वर्षीय महिला की मौत।

Raibareli-सर्प काटने से 50 वर्षीय महिला की मौत।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय
मो.945 1130 505


झाड़-फूंक का बहाना बताकर परिजनों ने पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं दिया।

सलोन-कोतवाली  क्षेत्र के छेदी का पुरवा मजरे रघुपुर गांव में सर्प काटने से 50 वर्षीय अधेड़ महिला की मौत हो गई। छेदी का पुरवा मजरे रघुपुर गांव निवासी रामखेलावन की लगभग50 वर्षीय पत्नी कमला देवी को मंगलवार की रात को घर के अंदर किसी जहरीले सर्प ने डस लिया सर्व डसने के बाद उसके परिजन उसे झाड़-फूंक व इलाज के लिए भागे परंतु उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। मृतका के परिजन इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया परंतु मृतका के परिजन झाड़-फूंक कराने की बात कहकर  शव को पुलिस को नहीं दिया। इस घटना से मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।