Raibareli-अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

Raibareli-अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत
Raibareli-अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां- रायबरेली-लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर एक बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन से टकराकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम मझिगवां थाना हरचंदपुर निवासी अरविंद पुत्र राजेश उम्र लगभग 25 वर्ष जो पंजाब में रहकर नौकरी करता था। विगत 5 दिन पूर्व अपने घर आया हुआ था कुछ दिन में ही वह पंजाब वापस जाना चाहता था। अपनी बहन निवासी कुंदनगंज से मिलने के लिए बाइक से जा रहा था।, जैसे ही वह कुंदनगंज चौराहे के करीब पहुंचा कि अचानक सामने से  अज्ञात वाहन से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई।  गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय


 लोगों के द्वारा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा  घायल युवक को सीएचसी लाया गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों द्वारा तत्काल इलाज किया जा रहा था तभी उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस द्वारा युवक की मौत की खबर जैसे ही उनके घर दी गई वैसे ही परिवारी जनों सीएचसी पहुंचकर देखा तो परिवारी जनों में कोहराम मच गया।
थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।