Raibareli-कल्याणपूर धूता आंगनबाड़ी केंद्र,तालाब में तब्दील*

Raibareli-कल्याणपूर धूता आंगनबाड़ी केंद्र,तालाब में तब्दील*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेयी


जगतपुर-रायबरेली-कल्याणपुर धुता आंगनबाड़ी केंद्र चारों तरफ पानी से घिरा हुआ है आंगनबाड़ी केंद्र आने जाने का रास्ता पूरी तरह से जलमग्न है हैंड पंप पानी में डूबा हुआ है आंगनबाड़ी केंद्र आंगनबाड़ी कार्यरत है वह अपने घर पर ही बच्चों को बुलाकर पढ़ाते हैं वहीं पर शिक्षा दी जाती है इस मामले में आंगनबाड़ी संगीता देवी से बात की गई तब उन्होंने बताया इसे हैंड ओवर के लिए कहां गया है उन्होंने बताया है अभी बिल्डिंग नवनिर्मित है यह आपको जल्द ही हैंड वर्क कर दी जाएगी।