Raibareli-मेड़ काटने से मना किया तो फावड़े से किसान पर किया हमला।*

Raibareli-मेड़ काटने से मना किया तो फावड़े से किसान पर किया हमला।*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

रायबरेली- जगतपुर थाना क्षेत्र के भुइया रानी मजरे सांईं में खेत की मेड काट रहे पड़ोसियों को मना करने पर किसान पर फावड़े से हमला कर दिया जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जिसके बाद पीड़ित किसान ने कोतवाली में तहरीर देकर तीन लोगों को नामजद किया।

भुइया रानी मजरे सांईं निवासी किसान विजय कुमार की खेत की मेड पड़ोसियों द्वारा 3 दिन पूर्व काट दी गई थी। जब किसान ने इस बात का विरोध किया और कहा कि धान की रोपाई करनी है। मेरे  मेंड़ को बांध दीजिए इसी बात से नाराज पड़ोसियों ने फावड़े से हमला कर दिया जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सीएचसी के अधीक्षक डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया किसान गंभीर रूप से घायल है। उसका उपचार किया जा रहा है। पीड़ित पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर गांव निवासी तीन लोगों को नामजद किया है। जगतपुर कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।