Raibareli-गंगा के जल स्तर में वृद्धि से कटरी क्षेत्र के किसानों की उड़ी नींद*

Raibareli-गंगा के जल स्तर में वृद्धि से कटरी क्षेत्र के किसानों की उड़ी नींद*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*जलस्तर में हो रही वृद्धि से डूबने वाली है धान,मिर्च,प्याज की फसल*

*कई किसानों की खेत में लगी धान की फसल डूबी*

*गंगा के जल स्तर में वृद्धि जारी रही तो कटरी के किसानों को उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान*

सरेनी-रायबरेली-बीते दो दिनों से लगातार हो रही गंगा के जल स्तर में वृद्धि से कटरी के किसानों की नींद उड़ गई है!जलस्तर में वृद्धि से धान,मिर्च,प्याज की फसल डूबने वाली है!किसी-किसी खेत में धान की फसल डूब भी गई है! कुछ किसान फसल काटकर ऊंचे  स्थानों की ओर ले जा रहे हैं!2 दिन से गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी है!इससे पूरे सुकूरु,पूरे रामप्रसाद,पूरे भुल्ली,पूरे अहिरन

 मजरे कुटिया एहतमाली के किसानों की धान,मिर्च,प्याज,धनिया की फसल डूबने लगी है!पूरे सुकरू गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान रज्जन लाल,सोहन लाल व अवधपाल ने बताया कि पूरे रामप्रसाद के रामपाल की 1 बीघे धान की पकी फसल व 12 बिस्वा सरसों की फसल में पानी भर गया है!पूरे भुल्ली गांव के

 छेदीलाल की धान की 10 बिस्वा,पूरे अहिरन के संतोष यादव की डेढ़ बीघा धान की फसल में पानी जा रहा है,कुछ ही घंटों में फसल डूब जाएगी!पूरे रामप्रसाद के मुन्ना की 15 बिस्वा मिर्च व 5 बिस्वा प्याज व धनिया की फसल,छत्रपाल की डेढ़ बीघे धान की फसल में पानी भरने लगा है!कुछ किसानों ने फसल को काटकर या तो मेड़ पर रख लिया है या ऊंचे स्थानों की ओर ले जा रहे हैं!ग्रामीणों ने बताया की जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो कटरी के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है!