रायबरेली-हिला ने ट्रैक्टर व किराया न देने का लगाया आरोप

रायबरेली-हिला ने ट्रैक्टर व किराया न देने का लगाया आरोप

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- बीकरगढ़ निवासी महिला ने पड़ोसी गांव निवासी युवक पर किराए पर टैक्टर ले जाकर किराया तथा ट्रैक्टर ना देने का आरोप लगाते हुए लगाते हुए मंगलवार को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
     बीकरगढ़ निवासी महिला ममता देवी का कहना है कि कुछ माह पूर्व उसके पति राजेश कुमार ने ट्रैक्टर खरीदा था। उक्त ट्रैक्टर चालक ना होने की वजह से दरवाजे पर ही खड़ा रहता था। ट्रैक्टर पर बैंक से लोन होने की वजह से वह अपने खाते से किस्त किस्त अभी जमा करती चली आ रही है। इसी बीच गंग श्री गांव निवासी किशोरी लाल उसके घर आया। और तीस हजार रुपए प्रतिमाह किराए के तौर पर कह कर ट्रैक्टर लेकर चला गया। एक माह पूर्व महिला के पति राजेश कुमार की मृत्यु हो गई। आरोप है कि किशोरी लाल द्वारा महिला को ना तो किराया दिया जा रहा है। और ना ही उसका ट्रैक्टर वापस किया जा रहा है। किराया मांगने पर किशोरी लाल द्वारा गाली-गलौज करते हुए धमकी दी जा रही है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।