रायबरेली-अखिल भारतीय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगीता मे चिन्मय विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम

रायबरेली-अखिल भारतीय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगीता मे चिन्मय विद्यालय  के छात्रों ने लहराया परचम

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - एनटीपीसी ऊंचाहार आवासीय परिसर में स्थित चिन्मया विद्यालय के छात्रों ने प्रयागराज में आयोजित अखील भारतीय संगीत प्रतियोगिता प्रयाग संगीत समिति द्वारा दिनांक 7 जुलाई से 13 जुलाई के बीच आयोजित की गई। जिसमें जिले के अलावा दिल्ली, बनारस, कलकत्ता, लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर आदि जिलों से आये छात्र/ छात्राओ ने भाग लिया। जिसमें चिन्मय विद्यालय के रतन श्री 6 ए बाँसुरी वादन में प्रथम मायरा मेहर 5 ए सिन्थसाइजर में प्रथम एवं सानिध्य वर्मा 6 ए सिन्थसाइजर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया ये सभी छात्र विद्यालय के संगीत शिक्षक  आदित्य मिश्रा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य  मनीष कुमार स्वामी उपप्रधानाचार्य  नरेन्द्र सिंह ने छात्रों तथा उनके प्रशिक्षण कर्ता को हार्दिक बधाई के साथ उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं |