Raibareli-पंचायत भवन केवलपुर माफी में लटक रहा ताला पंचायत सहायक ससुराल से कर रही ड्यूटी।

Raibareli-पंचायत भवन केवलपुर माफी में लटक रहा ताला पंचायत सहायक ससुराल से कर रही ड्यूटी।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय


सलोन-पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के लिए डिजिटल व्यवस्था से जोड़कर उन्हें आय, जाति, निवास, खतौनी ,जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र ,जैसे अनेक प्रमाण पत्र बनाए जाने की व्यवस्था बनाई गई है परंतु धरातल पर यह व्यवस्था बेकार साबित हो रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणों को उनके गांव में बने पंचायत भवन में ही जरूरी प्रमाण पत्र जैसे आय, जाति, निवास, व जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र, खतौनी , जैसे ग्रामीणों के प्रयोग में आने वाले अन्य प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए व्यवस्था बनाई गई है। जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई है तथा पंचायत सहायक को कंप्यूटर लैपटॉप प्रिंटर इनवर्टर कैमरा जैसे अनेक डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। पंचायत सहायकों की बाकायदा ट्रेनिंग भी कराई गई है। परंतु विकासखंड सलोन क्षेत्र के 90% पंचायत भवन में अधिकतर ताला लटकता रहता है पंचायत सहायक नदारद रहते हैं ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधा से ग्रामीण दूर हैं। अधिकतर तो यह देखा गया है कि अविवाहित लड़कियों को रोजगार देने के उद्देश्य से पंचायत सहायक के पद पर उनकी ग्राम पंचायतों में नियुक्ति तो कर दी गई परंतु नियुक्त की गई लड़कियों की शादी हो जाने से वह ससुराल चली गई। उसके बाद से ना तो दूसरी नियुक्ति हुई है और ना ही ससुराल गई हुई महिलाएं पंचायत भवन में ड्यूटी करती हैं। जिससे जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने वाले के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है पंचायत भवन में बनाए जा रहे आय जाति निवास प्रमाण पत्र की हकीकत जानने के लिए विकासखंड सलोन के केवली महिमा गांव स्थित पंचायत भवन को  गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे देखा गया तो पंचायत सहायक के कमरे में ताला बंद पाया गया। सूत्रों ने बताया कि यहां किसी महिला की पंचायत सहायक के पद पर नियुक्ति हुई है परंतु उसकी शादी हो जाने से अधिकतर वह ससुराल में रहती है। कभी कभार आ जाती हैं। पंचायत सहायक के ना रहने पर ग्रामीणों को जरूरी प्रमाण पत्र के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बताते चलें कि यह एक कोई नया मामला नहीं है पंचायत भवनों में ताला लटकता रहता है पंचायत सहायक नदारद रहते हैं।