रायबरेली-चिन्मय विद्यालय ने छात्रों को वितरित की किताबें,,,,

रायबरेली-चिन्मय विद्यालय ने छात्रों को वितरित की किताबें,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊँचाहार-रायबरेली-एन टी पी सी  के परिसर में स्थित चिन्मय विद्यालय ने "बुक बैंक" की स्थापना की एवं प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को पुस्तक वितरित करके *चिन्मय विजन  प्रोग्राम* के उद्देश्य को पूरा करने में एक कदम और आगे बढ़ाया । भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की *विद्यांजलि योजना* और चिन्मय मिशन की हरि सेवा योजना  के संयुक्त सहयोग से *'पुस्तक दान, कार्य महान'* की भावना को फलीभूत किया गया।
 आज उपरोक्त योजना के संचालक श्री मुकेश झा एवं लाइब्रेरियन श्री संजय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय- सराय परसू, ऊंचाहार रायबरेली और प्राथमिक विद्यालय- बिकई, ग्राम+पोस्ट- बाभनपुर, ऊंचाहार रायबरेली के कक्षा 5 तक के छात्रों को 150 से अधिक पुस्तकें वितरित कीं। सुदूर गांवों  के ये छात्र ज्ञानवर्धक पुस्तकें पाकर खिल उठे । उनकी आंखों की चमक बता रही थी कि उनके सपनों को साकार करने में ये पुस्तकें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालयों में जरूरतमंद छात्रों के बीच पुस्तक-वितरण का ये कार्यक्रम जारी रहेगा और सामुदायिक एवं निजी क्षेत्र की इस भागीदारी को और अधिक मजबूत बनाकर स्वामी चिन्मयनंद जी के सपनों को साकार किया जाएगा।