रायबरेली- जमुनापुर चौराहा पर गरजा बाबा का बुलडोजर,,,,,

रायबरेली- जमुनापुर चौराहा पर गरजा बाबा का बुलडोजर,,,,,
रायबरेली- जमुनापुर चौराहा पर गरजा बाबा का बुलडोजर,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-सोमवार को जमुनापुर चौराहा व डांड़ेपर गांव के पास तालाब की भूमि पर बने अवैध मकानों को तहसीलदार ने राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचकर गिरवा दिया है। अतिक्रमण के खिलाफ लगातार हो रही कार्यवाही के बाद भू माफियाओं अतिक्रमणकारियों में दहशत का माहौल है।

       राजस्व अभिलेखों में जमुनापुर चौराहे पर तालाब की करीब दो बीघे भूमि सुरक्षित है। जिस पर 18 लोगों ने अस्थाई तो वहीं चार लोगों ने स्थाई तौर पर अवैध रूप से कब्जा कर टीन सेट व पाक की दुकानें बनवा कर उनमें व्यवसाय किया जा रहा था। कई बार नोटिस देने के बावजूद भी लोग उक्त तालाब की भूमि को खाली करने को तैयार नहीं थे। सोमवार को तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने राजस्व टीम व कोतवाल बालेंदु गौतम के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की जरिए उक्त भूमि पर बनी दुकानों को ढ़हाया है। वहीं डाढ़ेपर निवासी कामता प्रसाद ने भी गांव के पास तालाब की भूमि पर मकान बना रखा था। नोटिस देने के बावजूद भी खाली करने को तैयार नहीं थे। जिसे भी जेसीबी जेसीबी मशीन से ढहाया गया है। तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त मकान तालाब की भूमियों पर बने हुए थे जिनको गिराया गया है।