हाथी के साथ कदमताल करेगा महान दल, केशव देव मौर्य बोले- बसपा को दूंगा ‘जबरदस्ती समर्थन’ !

हाथी के साथ कदमताल करेगा महान दल, केशव देव मौर्य बोले- बसपा को दूंगा ‘जबरदस्ती समर्थन’ !

-:विज्ञापन:-

लखनऊ; 24 के लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी समीकरण बनते-बिगड़ते देखे जा सकते हैं. बिहार में जहां जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा महागठबंधन से अलग हो गई. वहीं, यूपी में भी राजनैतिक समीकरण बनते बिगड़ते दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपी राजभर बीजेपी के खेमे में आ सकते हैं… वहीं, महान दल के नेता केशव देव मौर्य सपा छोड़कर बसपा को बिना शर्त समर्थन देने की बात कह रहे हैं.

गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में केशव देव मौर्य के महान दल का गठबंधन सपा के साथ था. अब महान दल सपा से अलग होकर बसपा का समर्थन करेगा. बीते शुक्रवार को केशव देव मौर्य ने राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बहनजी चाहे मना भी करें, तब भी वह बसपा का ही समर्थन करेंगे.

केशव देव मौर्य ने कहा कि वह मायावती को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. इसको लेकर महान दल के कार्यकर्ता दीवारों पर ‘महान दल ने ठाना है बसपा को जिताना है’ के स्लोगन लिख रहे हैं. हालांकि महान दल से गठबंधन को लेकर बसपा की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.