Raibareli-श्रेष्ठ बैंक्वेट हॉल का हुआ भव्य उद्घाटन*

Raibareli-श्रेष्ठ बैंक्वेट हॉल का हुआ भव्य उद्घाटन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है श्रेष्ठ बैंक्वेट हॉल*

*क्षेत्रवासियों के साथ-साथ हर गरीब तबके के लोगों को कम दर पर मिल सकेगा हॉल का फायदा : शैलेन्द्र अग्निहोत्री*


सरेनी-रायबरेली-सोमवार को लालगंज-रालपुर मुख्य मार्ग स्थित गेगासों क्रासिंग,पं० राजकुमार काम्पलेक्स में श्रेष्ठ बैंक्वेट हॉल का उद्घाटन किया गया!श्रेष्ठ बैंक्वेट हॉल का उद्घाटन संयुक्त रूप से मुन्नी देवी,नीतू अग्निहोत्री व श्रेष्ठ के कर कमलों द्वारा किया गया!यह हॉल विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित है,जो कि क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है!इस मौके पर निदेशक शैलेन्द्र अग्निहोत्री (पूर्व कनि. ब्लॉक प्रमुख,सरेनी) ने कहा कि इस हाल का निर्माण हमने इसलिए किया है कि इस हाल का फायदा क्षेत्रवासियों के साथ-साथ हर गरीब तबके के लोगों को कम दर पर मिल सके!साथ ही साथ बताया कि इस क्षेत्र के लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त यह बैंक्वेट हॉल स्थापित किया गया है,जहां कम से कम दर पर ग्राहकों के लिए मैरिज हॉल,सेमिनार हॉल की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी!शादी,विवाह,सगाई,बर्थडे पार्टी,मैरिज एनिवर्सरी,तिलक,मुंडन,छेदन,
गोदभराई,किटी पार्टी,मीटिंग हाल आदि को यादगार बनाने के लिए बेहतर विकल्प दिया गया है!इसमें महानगरीय सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है!विशाल हॉल और इंटीरियर लोगों को आकर्षित करेगा!इस मौके पर बिंदा प्रसाद अग्निहोत्री, कृष्ण कुमार अग्निहोत्री,ओम प्रकाश अग्निहोत्री,दुर्गा प्रसाद अग्निहोत्री,सुरेश तिवारी,संकल्प,गौरव,सुशील त्रिवेदी,प्रमोद कुमार अग्निहोत्री,महेंद्र अग्निहोत्री,राम किशोर अग्निहोत्री,रवि शंकर अग्निहोत्री,राधा अग्निहोत्री,ज्योतिशना अग्निहोत्री,रेनू शुक्ला,पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांड़ेय,अभितेंद्र सिंह राठौर,महेंद्र अग्रवाल,सतीश,डॉ ए.के. द्विवेदी (आई सर्जन),डॉ जितेंद्र (मेडिसिन एम.डी.),डॉ राहुल मिश्रा,योगेश त्रिवेदी,वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पत्रकार डॉ अशोक कुमार त्रिवेदी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे!