मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, यूपी के इन जिलों में हो सकती है बहुत भारी बारिश !
लखनऊ; मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश में आगामी 48 घंटे तक गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. चेतावनी में 30 जिलों में भारी बारिश व 56 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जाहिर की गई है. मौसम विभाग के जिन जिलों में बिजली गिरने की आशंका जाहिर की है उन जिलों का नाम बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी है.
साथ ही इस फेहरिस्त में सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है.
इन जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है- बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर एवं आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.