रायबरेली-एनटीपीसी संविदा कर्मी की सिर पर गंभीर चोट से संदिग्ध मौत , मचा हड़कंप

रायबरेली-एनटीपीसी संविदा कर्मी की सिर पर गंभीर चोट से संदिग्ध मौत , मचा हड़कंप

-:विज्ञापन:-


  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में संविदा कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों की मौत हो गई है।  वह अपने घर में अचेत अवस्था में मिले थे। जिनके सिर पर गहरी चोट थी ।
     एनटीपीसी के आवासीय परिसर में स्थित अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात गिरीश चंद एनटीपीसी आवासीय परिसर में  रहते थे । वह अपने आवास में अचेत अवस्था में मिले थे ।उनके सिर पर गंभीर चोट थी। उनको सबसे पहले एनटीपीसी चिकित्सालय लाया गया। जहां पर उनकी गंभीर दशा को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया था ।लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी बुधवार की शाम मौत हो गई है। बताया जाता है कि उनकी मौत सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हुई है । वह मूल रूप से उन्नाव जनपद के बीघापुर के रहने वाले थे  उनकी मौत के बाद एक तरफ जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं एनटीपीसी में सनसनी फैल गई है ।उनकी मौत को लेकर तरह-तरह की बातें बताई जा रही है । उनके सिर पर तेज प्रहार होने की बातें भी लोग बता रहे हैं।  एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कमल शर्मा ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।